झाझा. राजेश कुमार ने रविवार को 11वें एसडीओपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान लोगो ने उन्हें शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया. राजेश कुमार ने अपराध पर नियंत्रण, जाम की स्थिति व अन्य बिंदुओं पर स्थानीय लोगों से गहन विचार विमर्श किया और इस पर सकारात्मक पहल करने की बात किया. नये एसडीपीओ का स्वागत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गर्मजोशी के साथ किया. इस दौरान उन्होंने झाझा थाना की भौगोलिक स्थिति के अलावा झाझा अनुमंडल पुलिस अंतर्गत पड़ने वाले सभी थाना के भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत भी कराया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य कुमार बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

