11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की टीम ने जमुई स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.

निर्वाचन विभाग की टीम ने किया केकेएम कॉलेज परिसर का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की टीम ने जमुई स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. टीम ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, प्रकाश, पेयजल व संचार प्रणाली की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्ट्रांग रूम के चारों ओर सुरक्षा घेरा, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रण कक्ष की भी समीक्षा की गयी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाये और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की टीम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन और एसपी विश्वजीत दयाल के साथ सुरक्षा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. इस मौके पर एसीईओ बिहार अमित कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार सीएच, माधव कुमार सिंह, डिप्टी सीईओ रत्नांबर निलय, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel