जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में उपस्थित एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा एक ही मिशन है 2025 में फिर से नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि बिहार तेज गति से आगे बढ़ रहा है लालटेन युग से बिहार बिजली युग में आ गया है. अब बिहार के लोगों को लालटेन नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर जात-पात व धर्म के राजनीतिक करने वाले लोग विकास की राजनीति नहीं समझ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में कानून का राज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिये हैं. जितना बिहार का विकास हो सके नीतीश कुमार करे. उन्होंने कहा कि जमुई में कोई सोच भी नहीं सकता था कि मेडिकल कॉलेज होगा, यह एक सपना था. जमुई में 800 बेड का मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा, लेकिन विपक्ष हिंदू मुस्लिम का बात करता है और जात पात पर बांटने का काम कर रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम जिस उद्देश्य से आए हैं कि हमारा संकल्प है, 2025 फिर से नीतीश, इस संकल्प को पूरा करना है. जिस तरह जमुई के कार्यकर्ताओं की आंखों में चमक है, विश्वास है आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए इतिहास रचेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह चुनावी वर्ष चल रहा. हम लोग पांडव हैं और हमेशा पांडवों की ही जीत होती है. पांडव हमेशा कौरवों पर भारी रहा है और मौजूद भीड़ भी यह बात को साबित कर रही. उन्होंने जमुई के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि जमुई में जब तक हम हैं किसी को आपसी सौहार्द बिगाड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग आपस में उन्माद फैलाने की कोशिश करेंगे वह सलाखों के पीछे होंगे. वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी तथा हम के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी के अनुपस्थिति में सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील किया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी तथा हम के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी के अनुपस्थिति में सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, हम के जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, लोजपा रामविलास के जीवन सिंह, भाजपा नेता निर्मल सिंह, निखिल कुमार सहित हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है