Jamui: जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और माल ढुलाई व्यवस्था को सही करने की दिशा में रेल विभाग ने एक बड़ी पहल की है. स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए विभाग ने साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है. वर्षों से लंबित मांगों और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसमे प्लेटफाॅर्म, रेल लाइन, गुड्स वार्फ और अन्य आवश्यक ढांचागत सुविधाओं के विस्तार से स्टेशन की कार्यक्षमता को बढ़ाया जायेगा.
मालगाड़ी सेटिंग नेक व गुड्स वार्फ का होगा विस्तार
इस योजना के तहत दिल्ली एंड की ओर प्लेटफाॅर्म संख्या 1 पर मालगाड़ी सेटिंग यार्ड का विस्तार किया जायेगा. हावड़ा एंड की ओर प्लेटफाॅर्म संख्या 2 की तरफ एक नया गुड्स वार्फ विकसित किया जायेगा. इसके साथ-साथ लगभग एक किलोमीटर लंबी नई रेल पटरी भी बिछाई जायेगी तथा रास्ता भी बनाया जायेगा. इससे मालगाड़ियों की आवाजाही और संचालन पहले से अधिक सुचारू हो सकेगा. निर्माण काम के पहले चरण में प्लेटफाॅर्म संख्या दो की ओर आउटर सिग्नल के आगे भूमि चिह्नित कर मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है.
एक किलोमीटर नई रेल लाइन से बढ़ेगी परिचालन क्षमता
प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर सेटिंग नेक का निर्माण किया जायेगा, जबकि प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर आधुनिक गुड्स वार्फ तैयार होगा. यहीं मालगाड़ियों की सेटिंग के साथ पार्सल लोडिंग और अनलोडिंग की व्यवस्था की जायेगी. इस साइड भी एक अतिरिक्त रेल लाइन डाली जायेगी, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा.
मजदूरों के लिए भी बेहतर सुविधाएं
रेल विभाग ने विस्तार योजना में केवल ढांचागत विकास ही नहीं, बल्कि सेटिंग नेक में कार्यरत मजदूरों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा है. यहां वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, शेड सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. इससे भीषण गर्मी, ठंड या बारिश में काम करने वाले श्रमिकों को राहत मिलेगी.
रेलवे क्रॉसिंग गेट पर जाम से मिलेगी बड़ी राहत
फिलहाल प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर स्थित सेटिंग यार्ड में मालगाड़ियों की आवाजाही के दौरान रेलवे क्रॉसिंग गेट को 40 से 45 मिनट तक बंद रखना पड़ता है. इस कारण दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों, सरकारी कर्मचारियों और दैनिक यात्रियों को होती है. जिन्हें समय पर अपने स्टॉपेज तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर शटिंग नेक और प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर गुड्स वार्फ के संचालन से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले स्टेशन मास्टर
स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने कहा कि जमुई रेलवे स्टेशन पर विस्तार का काम शुरू हो चुका है. गुड्स वार्फ और शटिंग नेक निर्माण को लेकर मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन की सुविधाएं बढ़ेंगी और आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: सावधान! बिहार के इस जिले के 2.16 लाख किसानों की रुक सकती है सरकारी किस्त, कृषि विभाग का अल्टीमेटम

