सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा-लहथरा मार्ग पर शनिवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी मां की मौत हो गयी. मृतका की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ततवाडीह निवासी मोहन यादव की पत्नी सुमिया देवी (50) के रूप में हुई. बेटा उमेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां, बहन, भतीजा, भतीजी के साथ बाइक से बोगैया से झाझा लौट रहा था. लहथरा के पास उसे नींद आ गयी. और बाइक एक पत्थर से टकराकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष मानकेश्वर प्रसाद और एसआइ कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया. यहां चिकित्सक ने सुमिया देवी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. घटना को लेकर बताया गया कि घायल उमेश परिवार के साथ बोगैया में एक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. लहथरा के पास उमेश को झपकी आ गयी और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में सुमिया देवी की मौत हो गयी, जबकि उमेश घायल हो गया. इस हादसे में मृतक सुमिया देवी की बेटी डोली कुमारी(12), पोता प्रिंस कुमार(4), पोती प्रिया कुमारी(2) सुरक्षित बच गये. ये सभी बाइक पर सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है