जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के खुरडाडीह गांव में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने के कारण मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए दानों को सदर अस्पताल लाया .जहां घायल मां-बेटी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल मां-बेटी की पहचान खुरडाडीह गांव निवासी नवल किशोर साव की पत्नी कौशल्या देवी तथा पुत्री खुशी कुमारी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि किचन में पहले से ही गैस लिक कर रहा था. कौशल्या देवी अपनी पुत्री के साथ किचन में खाना बनाने के लिये गयी थी. जैसे ही गैस चलायी आग पकड़ लिया. जबतक परिजन कुछ समझ पाते तब तक दोनों मां-बेटी झुलसकर घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से जल्द ही गैस की आग पर काबू पाया गया. फिलहाल पटना रेफर दोनों मां-बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

