11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनो के 24 बूथों पर 80 % से अधिक मतदान, औसत मतदान 73.1 प्रतिशत

प्रखंड क्षेत्र में 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 193 बूथों में से 24 बूथ ऐसे रहे जहां 80 या उससे अधिक प्रतिशत मतदान हुआ.

केंदुआ लेबार के बूथ संख्या 51 पर सर्वाधिक 86.3 प्रतिशत मतदान सोनेलटांड़ बूथ संख्या 110 पर सबसे कम 51.9 प्रतिशत मतदान सोनो. प्रखंड क्षेत्र में 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 193 बूथों में से 24 बूथ ऐसे रहे जहां 80 या उससे अधिक प्रतिशत मतदान हुआ. केंदुआ लेबार में स्थित बूथ संख्या 51 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी भाग में सर्वाधिक 86.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लालीलेबार पंचायत के सोनेलटांड़ स्थित बूथ संख्या 110 सामुदायिक भवन पूर्वी भाग में सबसे कम 51.9 प्रतिशत मतदान हुआ. सामान्य और खुशनुमा मौसम और मतदान को लेकर फैली जागरूकता के कारण यहां जम कर वोटिंग हुई. मतदाताओं को मतदान के लिए समय भी भरपूर मिला. अधिक से अधिक लोग घर से निकले और मतदान के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान किये. मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह अधिक रहा. कम से कम 24 बूथों पर 80 प्रतिशत या उससे अधिक मत पड़े. 80 व उससे अधिक प्रतिशत हुए मतदान वाले बूथ बूथ संख्या 13 प्रा वि नीमाडीह में 84.1 प्रतिशत, बूथ संख्या 46 उमवि धबठिया में 84.5 प्रतिशत, बूथ संख्या 50 उमवि रक्तरोहनियां दक्षिण भाग में 84.1 प्रतिशत, बूथ संख्या 51 उ म वि केंदुआलेबार पूर्वी भाग में 86.3 प्रतिशत और इसी जगह स्थित पश्चिमी भाग बूथ संख्या 52 पर 82.9 प्रतिशत, उमवि अमझरी के पूर्वी भाग बूथ 61 और पश्चिमी भाग बूथ संख्या 62 पर क्रमशः 82.2 और 82.7 प्रतिशत, बूथ संख्या 59 उमवि तिलवरिया नया भवन में 82.1 प्रतिशत, बूथ संख्या 70 उमवि लखनकियारी पूर्वी भाग में 84.3 प्रतिशत, बूथ संख्या 86 उमवि औरैया पश्चिमी भाग में 81.7 प्रतिशत, मवि केशोफरका स्थित पूर्वी भाग बूथ 91 और मध्य भाग बूथ 92 पर क्रमशः 80.3 और 80.4 प्रतिशत, बूथ संख्या 94 प्राथमिक वि कसरौटी में 81.6 प्रतिशत, बूथ संख्या 96 मवि घुटवे बायां भाग में 82.4 प्रतिशत, बूथ संख्या 123 प्रावि केंदुआतरी में 83.1 प्रतिशत, भगवाना के मवि स्थित पूर्वी भाग बूथ संख्या 124 और पश्चिमी भाग बूथ 125 पर क्रमशः 80.1 और 80.7 प्रतिशत, बूथ संख्या 166 प्रावि नैयाडीह पूर्वी भाग में 82.1 प्रतिशत, बूथ संख्या 170 प्रावि अड़बड़िया पूर्वी भाग में 80.5 प्रतिशत, बूथ संख्या 182 उमवि कटावत दक्षिणी भाग में 83.5 प्रतिशत, बूथ संख्या 187 प्रावि बेलाटांड़ में 84.9 प्रतिशत, बूथ संख्या 183 उमवि कटावत पश्चिम भाग में 80 प्रतिशत, बूथ संख्या 190 जिला परिषद डाक बंगला बटिया में 81.6 प्रतिशत और बूथ संख्या 191 प्रावि तेलियाडीह में 84.2 प्रतिशत मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel