जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दूसरी पाली के बाद शहर के सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थी के अभिभावक को पीटकर घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी सदानंद मंडल के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुयी है. बताया जाता है कि अमित कुमार अपने चचेरे भाई को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज पहुंचे थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर मोहल्ला निवासी विभिषण कुमार, संदीप कुमार तथा चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने अचानक हमला कर दिया. जिससे अमित कुमार घायल हो गया. बताया जाता है कि मारने वाले सभी लोग घायल के रिश्तेदार हैं. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है