चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गरही सोतारी गांव में शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक गरही सोतारी गांव निवासी गुड्डू रविदास का पुत्र सोनू कुमार है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि मेरा पुत्र घर से बाहर निकला. तभी घर के सामने स्थित सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर लगने से सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्वजनों द्वारा उसे इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं देवघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. वहीं बालक की मौत के बाद उसकी मां सहित अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है