सिकंदरा. थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में बीते शुक्रवार की रात एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के समीप लावारिस रूप से पड़े शव को देखा, इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को गोखुला गांव में इन्हें भटकते हुए देखा गया था. ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ठंढ के कारण इनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

