झाझा. बिहार सरकार द्वारा स्पेशल ड्राइव के तहत चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजड़े दुकानदारों व नगर फुटपाथ विक्रेता संघ की अहम बैठक संघ के सचिव भैयालाल माथुरी के नेतृत्व में चैती दुर्गा मंदिर में रविवार को होगी. इसे लेकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी फुटपाथ विक्रेताओं व विस्थापित दुकानदारों को बैठक में भाग लेने को लेकर आमंत्रित किया गया है. संघ के सचिव भैयालाल माथुरी ने बताया कि वर्तमान समय में बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, जिस पर केंद्र व राज्य सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां रेल परिसर केंद्र सरकार के अधीन है, वहीं बाजार के कई हिस्से बिहार सरकार के कब्जे में हैं. ऐसे में विस्थापित दुकानदारों को खाली पड़ी सरकारी जमीन पर पुनर्वासित किया जा सकता है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि झाझा बाजार में अनुपयोगी सरकारी जमीन फांडी चौक स्थित जिला परिषद की जमीन, वन विभाग कार्यालय परिसर, गांधी चौक, टाउन हॉल पुरानी बाजार, झाझा थाना से गुजरने वाली शाही रोड, मछली पट्टी से खलासी मोहल्ला रोड, आंबेडकर चौक एक नंबर कोठी से रेलवे हॉस्पिटल रोड को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसके साथ ही रेलवे तालाब के चारों ओर सौंदर्यीकरण कर वेंडिंग जोन बनाए जाने से न केवल विस्थापित दुकानदारों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार की व्यापक संभावनाएं भी सृजित होंगी. यहां एक साथ हजारों दुकानदार कारोबार कर सकेंगे. श्री माथुरी ने बताया कि इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा रेल सरकार को मांग पत्र भेजा जायेगा. उन्होंने सभी विस्थापित दुकानदारों से अपील की है कि वे रविवार को निर्धारित समय पर बैठक में शामिल होकर ठोस और बृहद योजना तैयार करने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

