35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 34 केंद्रों पर आज से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा

Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को जिले के 34 केंद्रों पर शुरू होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

एक बेंच पर दो छात्र-छात्रा के बैठने की है व्यवस्था

जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को जिले के 34 केंद्रों पर शुरू होगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि 17 से 25 फरवरी तक चलने वाले परीक्षा को लेकर जिलेभर में 34 केंद्र बनाये गये है. जिसमें 14552 छात्र तथा 13942 छात्राएं सहित कुल 28494 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. डीईओ श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक बैंच पर दो परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को जुता-मोजा, मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ले जाने पर पाबंदी रहेगी. डीईओ द्वारा बताया गया कि परीक्षा कार्य में लगे वीक्षकों को भी केंद्र पर मोबाइल ले जाने की मनाही रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रयाप्त संख्या में जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दल, उड़नदस्ता, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. डीईओ ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जायेगा.

चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 34 परीक्षा केंद्रों में से चार परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार, प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा तथा राजकीय मध्य विद्यालय सिकंदरा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए तनाव रहित माहौल बनाने को लेकर इन केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

2024 से कम है 2025 में छात्र-छात्राओं की संख्या

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में बीते वर्ष 2024 से काम छात्र-छात्राएं शामिल होंगी वर्ष 2024 में 30532 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 15688 छात्र तथा 14844 छात्राएं शामिल हुई थीं. वहीं 2025 में छात्राओं की कुल संख्या 28494 है, जिसमें 14552 छात्र तथा 13942 छात्राएं शामिल होंगी. वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा में जिले भर में 33 केंद्र बनाए गए थे. जबकि 2025 में केंद्र की संख्या में इजाफा करते हुए 34 केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 2025 में जिले के किसी भी निजी स्कूल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में ही बनाया गया है. इस बार जिले भर में कुल 34 केंद्र बनाये गये है.

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश जारी

जूता-मोजा पहन कर परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश वर्जित है

सुबह 9:20 बजे तक और दोपहर 1: 35 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में मिलेगा प्रवेश

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं

परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर ही फ्रिस्किंग की अनिवार्य रूप से रहेगी व्यवस्था

महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटे से घेरानुमा पंडाल में होगी

केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पूर्वाह्न : 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें

किसी भी पदाधिकारी/कर्मी के पास परीक्षा भवन में मोबाइल फोन नहीं रहेगा

सभी परीक्षा केंद्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 अंर्तगत निषेधाज्ञा लागू रहेगा

छात्रों के लिए बने केंद्र

एस अनुग्रह झाझा – 465

प्लस टू हाई स्कूल झाझा – 664बालिका हाई स्कूल झाझा – 994आदर्श मिडिल स्कूल पिपराडीह झाझा – 598

एमसीभी गिद्धौर – 1187 अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर – 943मिडिल स्कूल रतनपुर – 355जनता हाई स्कूल सतायन – 1465 मिडिल स्कूल खैरमा – 435 राजकीय बेसिक स्कूल जमुई – 482 आदर्श पीडी मिडिल स्कूल जमुई – 662 कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर – 562

प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर – 579हाई स्कूल मलयपुर – 648 मिडिल स्कूल खैरा – 491 प्रोजेक्ट हाई स्कूल खैरा – 840 केकेएम कॉलेज – 1393 एकलव्य कॉलेज – 1789

छात्राओं के लिए बनाये गये केंद्र

महात्मा गांधी हाई स्कूल झाझा – 1248

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चकाई – 492

एसके हाई स्कूल चकाई – 411

राजकीय मध्य विद्यालय सिंकदरा – 715

एसकेवी सिंकदरा – 1020प्लस टू डीएस हाईस्कूल धधौर – 605प्लस टू उत्क्रमित हाईस्कूल महादेव सिमरिया – 1172प्लस टू जवाहर हाईस्कूल डूमरी राजपुर – 787एसएस हाईस्कूल सोनो – 1018प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल सोनो – 874प्लस टू केएचबीएस हाईस्कूल केशोपुर – 998एसवाईएम बरहट -1020एसएस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई – 965गर्ल्स मिडिल स्कूल जमुई – 574प्लस टू हाईस्कूल जमुई बाजार – 1089हाई स्कूल खैरा – 1254

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels