जमुई . सदर थाना क्षेत्र के संग्थू गांव में बीते सोमवार की देर शाम विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका बरामद किया गया है. मृतका विवाहिता संग्थू गांव निवासी विरेन्द्र कुमार की 22 वर्षीय पत्नी राधिका कुमारी थी. मृतका के भाई विकास कुमार महतो ने बताया कि कुछ माह पूर्व मेरी बहन ने संग्थू गांव निवासी विरेन्द्र कुमार के साथ प्रेम-विवाह किया था. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के रूप में तीन लाख रुपये, सोने की चेन व बाइक की मांग को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर कई बार ससुराल वालों ने मेरी बहन के साथ मारपीट भी की थी. बहन के साथ मारपीट करने मामले को सुलझाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ पंचायत भी की गयी लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. आज ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मेरी बहन की हत्या कर घर में फंदे से लटका दिया. मृतका के भाई ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
मृतका के भाई विकास कुमार महतो द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर मृतका के पति बीरेंद्र कुमार, सास कोसमा देवी तथा राजेश महतो पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. मृतका के भाई के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना की पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि राजेश महतो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

