लक्ष्मीपुर. दूसरे चरण के चुनाव में झाझा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड में संपन्न हुए मतदान में सबसे अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. महिलाओं ने पुरुष को पीछे छोड़ दिया है. प्रखंड में कुल वोटरों की संख्या 86794 में से 62862 वोटरों ने अपना वोट किया. इसमें में से 32558 मत महिलाओं द्वारा डाला गया, जबकि 30304 पुरुष मतदाता ने अपना मतदान किया. इससे यह स्पष्ट होता है कि महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. प्राप्त आंकड़ों में से सबसे अधिक प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 87 उमवि संदीपी में मतदान हुआ. कुल मतदाता 670 में से 572 मत पड़े. जिसमें महिला मतदाता की संख्या 276 तथा पुरुष मतदाता की संख्या 294 है. यानी 85.37 प्रतिशत मतदान हुआ. उसी प्रकार सबसे कम मतदान हरला पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 29 उमवि मसले में मतदान हुआ, जिसका प्रतिशत 59.28 रहा. इस बूथ पर कुल वोटरों की संख्या 857 है. इसमें कुल 508 मत पड़े. जिसमें महिला मतदाता की संख्या 250 तथा पुरुष मतदाता की संख्या 258 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

