10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमुख ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पर लगाया फर्जी हाजरी बना देने का आरोप

पंचायत समिति सामान्य बैठक में हस्ताक्षर करवाते आ रहे थे.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर देने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद प्रमुख ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से 24 घंटे अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को भेजे पत्र में प्रमुख ने आरोप लगाया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के ज्ञापांक 1438 दिनांक 18 दिसंबर 2023 के द्वारा बिना सूचना दिए पंचायत समिति सामान्य बैठक में गठन का प्रस्ताव पर प्रमुख से हस्ताक्षर करवा लिया गया. जबकि आज तक आपने बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रखंड स्तरीय गठन एवं बैठक के बारे में पत्राचार एवं दूरभाष पर किसी प्रकार की सूचना नहीं दिए हैं. आप हर पंचायत समिति सामान्य बैठक में हस्ताक्षर करवाते आ रहे थे. बीते 9 दिसंबर को पंचायत समिति की सामान्य बैठक में भी हस्ताक्षर के लिए बैठक पंजी लाया गया. परंतु पंजी अवलोकन करने के बाद पता चला कि 24 जनवरी 2024 के बैठक के प्रोसिडिंग में प्रमुख का फर्जी हस्ताक्षर है. साथ ही कुछ अन्य पदाधिकारी का हस्ताक्षर फर्जी जैसा प्रतीत हो रहा है. यह जांच का विषय है. प्रमुख ने संबंधित पदाधिकारी से पूछा है कि किस स्थिति में आज तक विभागीय गाइड लाइन या विभागीय पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया. प्रमुख ने पत्र में निर्देश देते हुए कहा है कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक का विभागीय गाइड लाइन एवं पूर्व में बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक का प्रोसिडिंग के साथ ही प्रमुख का फर्जी हस्ताक्षर से संबंधित स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ससमय स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel