प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में खरीफ महाअभियान के तहत सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को खरीफ फसल से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने किसानों से कहा कि धान की बुआई से पूर्व मिट्टी की जांच साथ ही यंत्रीकरण और वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इन तौर तरीकों से खेती कर किसान अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी निर्मल कुमार ने निभायी. मौके पर पंकज कुमार, वसंत कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, मुरारी कुमार, अजय कुमार, दिवाकर सिंह, नवीन कुमार, कन्हाई कृष्णा सहित दर्जनभर किसान उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

