12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूही ने जिला को दिलाया गोल्ड मेडल

सिमुलतला की जूही अब कराटे के बाद एथलेटिक्स में भी झंडा फहरा रही है. बीते दिनों राजस्थान में जिलास्तरीय खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती है.

झाझा.

सिमुलतला की जूही अब कराटे के बाद एथलेटिक्स में भी झंडा फहरा रही है. बीते दिनों राजस्थान में जिलास्तरीय खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती है. उन्होंने जिलास्तरीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 मीटर की दौड़ मात्र दो मिनट 17 सेकंड में पूरी की है. जूही ने इस प्रतियोगिता में अंडर-14 कैटेगरी में 60 मीटर की दौड़ और लॉन्ग जंप में भी पहला स्थान हासिल की है. तीनों ही इवेंट में जूही ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. जूही के पिता मंटू पंडित ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजस्थान यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुई. जिसमें पूर्व ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता गोपाल सैनी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टैलेंट हंट के जरिए किया जाएगा. सैनी ने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रेक्टिस करने के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा और वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जूही न केवल कराटे में बल्कि एथलेटिक्स में भी अपना लगातार काबिलियत दिख रही है. उन्होंने अब तक 64 से अधिक मेडल प्राप्त किया है. उनका समर्पण, अनुशासन और मेहनत अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जूही ने बताया कि निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उसे कराटे और एथलीट में शीर्ष स्थान दिलाया है. झाझा समेत जिलेवासियों ने उन्हें बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel