सिकंदरा. नगर क्षेत्र स्थित राधिका विवाह भवन में बुधवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता रालोजपा के जिलाध्यक्ष रामाधीन पासवान एवं संचालन चंद्रशेखर पासवान ने किया. संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पटना में 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह मनायी जायेगी. इस दौरान संकल्प सभा में अधिक-से-अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला. मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह, चंद्रशेखर पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

