गिद्धौर.
थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत महुलीगढ़ गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी कर घर में रखे नकद, सोना-चांदी के जेवर सहित लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी पीड़ित गृहस्वामी को शनिवार की सुबह लगी. घर के बाहर खिड़की से चोरों ने सेंधमारी की थी. जब घर के सदस्यों ने छानबीन की तो सोने-चांदी से बने जेवर, बर्तन व नकद गायब थे. पीड़ित गृह स्वामी महुलीगढ़ गांव निवासी दयानंद साह, धनेश्वर यादव, मुकेश तांती आदि ने बताया कि शुक्रवार की देर रात खाना खाकर सोने चले गये थे. देर रात्रि चोरों ने कब सेंधमारी हुई, किसी को कुछ पता नहीं चल सका. जब सुबह उठे तो देखा कि घर से सारा सामान गायब है. पीड़ित धनेश्वर यादव ने बताया कि चोरों ने जेवर और नकदी समेत लगभग दो लाख से अधिक का सामान की चोरी कर ली है.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित से आवेदन नहीं मिला है.आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है