11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पति-पत्नी को घर से घसीटकर ले गए दबंग, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटने का लगा आरोप

Bihar News: जमुई में एक दंपति को दबंगों ने घर से घसीटकर बाहर लाया और पेड़ से बांधकर पीटा. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Bihar News: जमुई में दबंगों ने एक दंपति को पेड़ से बांधकर पीटा. पति-पत्नी को पीटने का मामला थाने पहुंचा. पीड़ित महिला ने दर्जनभर लोगों के ऊपर आरोप लगाया है कि घर में घुसकर उन्होंने मारपीट की. उसके बाद घर के बाहर पेड़ से बांधकर पीटा गया. जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

दबंगों पर पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप

झाझा थाना क्षेत्र के परासी गांव में जमीन के लिए दबंगों ने एक दंपती को पेड़ से बांधकर मारपीट की. आरोप है कि जब दंपत्ती अधमरा हो गये तो महिला के जेवर को छीन लिया. इसे लेकर परासी गांव निवासी शंभू कुमार की पत्नी रंभा कुमारी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गांव के ही अर्जुन रविदास समेत दर्जनभर लोग मेरे घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. जब ऐसा करने से मना किया तो उनलोगों ने मुझे व मेरे पति को घर से घसीट कर बाहर लाया और पास के अमरूद के पेड़ से बांधकर हमारे साथ मारपीट की.

ALSO READ: बिहार के भागलपुर में समधी के घर से लौट रहे बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत, बहियार में पेड़ से लटका मिला शव

महिला का आरोप…

महिला ने आरोप लगाया कि वे लोग तब तक हमलोगों के साथ मारपीट करते रहे, जब तक हमदोनों बेहोश होकर गिर नहीं गये. होश आने के बाद हमलोग अपने आप को बंधन से मुक्त किया व इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गये. इस दौरान उनलोगों ने मेरे पास के गहने भी छीन लिये.

पुलिस छानबीन में जुटी

महिला ने बताया कि एक जमीन पर जबरदस्ती वे लोग कब्जा करना चाहते हैं. जिसका हमलोग लगातार विरोध कर रहे हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel