10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई एथलेटिक्स संघ को मिला नया नेतृत्व, डॉ मनोज बने अध्यक्ष, अनिता को सचिव की जिम्मेदारी

जमुई एथलेटिक्स संघ का चुनाव बुधवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में शांतिपूर्ण व सर्वसम्मति से संपन्न हो गया.

जमुई. जमुई एथलेटिक्स संघ का चुनाव बुधवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में शांतिपूर्ण व सर्वसम्मति से संपन्न हो गया. चुनाव में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक सह खेल प्रेमी डॉ मनोज कुमार सिन्हा को संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया, जबकि विदुषी शिक्षिका अनिता सिंह को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी. वहीं खेल प्रेमी शैलेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. चुनाव प्रक्रिया बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के पर्यवेक्षक राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में पूरी की गयी. सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हुआ, जिससे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया. नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर बिहार एथलेटिक्स संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जमुई में खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए ठोस और प्रभावी पहल की जायेगी. जिले के उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए नियमित अभ्यास, आवश्यक संसाधन और बेहतर मंच उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. “मेरा सपना है कि खेल के क्षेत्र में जमुई का नाम देश-दुनिया के नक्शे पर उभरे,” डॉ सिन्हा ने संघ के सभी पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों से सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही जिले और राज्य में खेलों का सर्वांगीण विकास संभव है. उधर, चुनाव को सुचारू और सफल बनाने में प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, सचिव कुसुम सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, प्रेमलता और सिमांतनी जाना हाजरा की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित खेल प्रेमियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और जिले में एथलेटिक्स्स के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel