18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जग नारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 दिसंबर से

मुख्यालय से सटे सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में आगामी 14 दिसंबर से स्व जग नारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.

जमुई. मुख्यालय से सटे सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में आगामी 14 दिसंबर से स्व जग नारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. यह टूर्नामेंट 17 दिसंबर 2025 तक चलेगा, इसमें जिले व आसपास की कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. क्रिकेट प्रेमियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन जमुई सदर प्रखंड के प्रमुख अमित कुमार सिंह करेंगे. आयोजन समिति के अनुसार यह टूर्नामेंट 12-12 ओवर का होगा, इसमें प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे. पहला मैच सुबह, जबकि दूसरा मैच शाम के सत्र में आयोजित किया जायेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में जेपी हॉस्पिटल जमुई, महिसौ़ड़ी इलेवन जमुई, मंजय इलेवन कुर्बाटांड़, सरवन इलेवन जमुई, रोशन इलेवन झाझा, रामपुर इलेवन लखीसराय, राजीव इलेवन महाराजगंज तथा सिकंदरा इलेवन जमुई शामिल हैं. आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलेगा, वहीं क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel