जमुई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले में संचालित विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल के साथ-साथ सभी विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित थे. सभी ने मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात किया. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षात्मक बैठक की जाती है. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति, जनजाति, कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग समेत अन्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया जाता है. बैठक की समाप्ति के बाद अपर समाहर्ता जमुई ने सभी विभाग को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

