11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेड परिसर में रखे मशीन पार्ट्स को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश

हाजीपुर जोन के प्रधान मुख्य मैकेनिकल अभियंता अतुल प्रियदर्शी बुधवार को मेमुकार शेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रखे मेमू का बारीकी से निरीक्षण किया.

झाझा. हाजीपुर जोन के प्रधान मुख्य मैकेनिकल अभियंता अतुल प्रियदर्शी बुधवार को मेमुकार शेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रखे मेमू का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेमुकार शेड स्थित सभी विभागों का जायजा लिया व उसके अभियंताओं से मशीनी रखरखाव व अन्य संसाधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने सामानों व मशीनों के रखरखाव से संबंधित पंजी की भी जांच की. उपस्थित कर्मचारियों के कार्य से संबंधित कार्यप्रणाली की भी जानकारी ली. उन्होंने शेड परिसर में रखे कई महत्वपूर्ण मशीन पार्ट्स को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिया. साथ ही शेड में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ सेफ्टी, कार्य निष्पादन पद्धति और उपकरणों की कार्यकुशलता को लेकर भी अधिकारियों से विस्तार से सीधी बातचीत की. पीसीएमई ने मेमू ट्रेन में लगने वाले पेंटोग्राफ की विशेष रूप से जांच की. इस दौरान उन्होंने एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) संजय कुमार से पेंटोग्राफ के रखरखाव और सुरक्षा प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी ली. संजय कुमार ने उन्हें पेंटोग्राफ के कार्य को दिखाया कि किस प्रकार पेंटोग्राफ पर सुरक्षित तरीके से कार्य किया जाता है. निरीक्षण के क्रम में अभियंता ने मेमू ट्रेन के कोचों में लगे मोटर, ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स और अंडर-फ्रेम हिस्सों की भी विस्तृत जांच की. उन्होंने शेड की कार्यकुशलता और कर्मियों की तकनीकी दक्षता की सराहना किया. साथ ही कुछ स्थानों पर सुधार के सुझाव भी दिये. उन्होंने कहा कि कारशेड में सुरक्षा, स्वच्छता और तकनीकी मानकों का पालन सुनिश्चित करना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. निरीक्षण के अंत में उन्होंने सभी कर्मचारियों को बेहतर रखरखाव के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में कार्यों की गुणवत्ता और गति दोनों बढ़ाने पर जोर दिया. मौके पर शेड के अन्य अधिकारी व कर्मी तथा आरपीएफ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel