30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान शनि प्रतिमा की स्थापना के दूसरे दिन हुआ फलाधिवास, पुष्पाधिवास व शय्याधिवास

जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा स्थापना को लेकर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का दूसरा दिन रविवार को विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा स्थापना को लेकर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का दूसरा दिन रविवार को विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. इस मौके पर भगवान शनिदेव की प्रतिमा का फलाधिवास, पुष्पाधिवास और शय्याधिवास कराया गया. इस दौरान प्रतिमा को फलों, फूलों, गन्ने के रस और अन्य पूज्य वस्तुओं के बीच डुबोकर श्रद्धा पूर्वक रखा गया. समारोह की शुरुआत शनिवार को यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा के सान्निध्य में वेदी पूजन से हुई थी. इसके बाद पुरानी खंडित प्रतिमा का विधिवत विसर्जन कर नवीन प्रतिमा का जलाधिवास और अन्नाधिवास कराया गया था. यज्ञाचार्य शत्रुघ्न झा ने बताया कि यह तीन दिवसीय अनुष्ठान वैदिक परंपरा के अनुसार सम्पन्न कराया जा रहा है. तीसरे दिन प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य यजमान विद्या शंकर उपाध्याय, पंडित अजय झा, पंडित केशवानंद झा, अवधेश सिंह, अमित कुमार, रितु चौधरी, ज्योति सिन्हा सहित अनेक श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हो रहे हैं. आयोजन स्थल पर पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel