झाझा. क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधन इकाई मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर द्वारा गठित राज्यस्तरीय टीम ने रेफरल अस्पताल अंर्तगत पड़ने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र दादपुर का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर मंगलवार को निरीक्षण किया. उक्त टीम में शामिल डॉ अखिलेश कुमार राणा, डीपीएस मुंगेर संजीत कुमार के अलावे अन्य कई लोगों ने केंद्र आकर बारीकी से निरीक्षण किया. उपस्वास्थ्य दादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बद्रीनारायण से टीम के सदस्यों ने उपस्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान राज्यस्तरीय टीम ने विभिन्न प्रकार की जांच, टीकाकरण, इमरजेंसी सेवा आदि से संबंधित जानकारी ली. राज्यस्तरीय टीम ने रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबन्धक सुभाषचंद्र आदि को बेहतर सेवा प्रदान करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. डॉ राणा ने बताया कि मुख्य राजमार्गों के निकट में अवस्थित स्वास्थ्य संस्थाओं की समीक्षा कर उन स्वास्थ्य संस्थाओं को सृदृढ़ करना है, ताकि उन संस्थानों को फर्स्ट रिस्पॉन्स सेंटर के रूप में घोषित करना है. ताकि स्वास्थ्य संस्थानों में उपकरण की व्यवस्था के साथ- साथ मानव बल की प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा सके. मौके पर डीपीसी रश्मि कुमारी, डॉ ताबीज हयात, रौशन भारद्वाज, सीएचओ अशोक धायल, मनोज कुमार वर्मा, कैलाश माली, अंकित जाखड़, जुनैद, कुमारी पूजा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

