गिद्धौर. समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र पटना व जीविका गिद्धौर प्रखंड इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार, कार्यक्रम समन्वयक शिव कुमार कार्यक्रम समन्वयक अक्षय पाल सहायक सीआरसी पटना के प्रतिभागी मौजूद रहे. बतौर अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित दिव्यांगों को मिलने वाली निः शुल्क सेवाओं का समुचित लाभ दिलाना है. सीआरसी पटना के कार्यक्रम समन्वयक शिव कुमार ने कहा कि प्रतिभागियों को वाणी चिकित्सा व भौतिक चिकित्सा, मनो चिकित्सा, व्यवसायिक चिकित्सा, विशेष शिक्षा, ऑरिन्टेशन मोबिलिटी प्रशिक्षण, शिघ्र हस्तक्षेप केंद्र अंतर्गत 21 प्रकार के दिव्यांगता पहचान के लक्षण एवं पुनर्वास प्रबंधन आदि के विषय मे भी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के समापन उपरांत गिद्धौर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है