10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते ठंड में सदर अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या में हुआ है इजाफा

जिले में ठंड का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते ठंड के कारण सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लीनिक में सांस की बीमारी, ठंड व बुखार से पीड़ितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

जमुई. जिले में ठंड का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते ठंड के कारण सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लीनिक में सांस की बीमारी, ठंड व बुखार से पीड़ितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में करीब सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज हुआ. इनमें से आधे से अधिक मरीज ठंड के कारण बीमार हुए थे. उनमें वायरल फ्लू, गला व छाती के संक्रमण की परेशानी मिल रही है. जिन्हें इलाज के बाद पर्याप्त दवाएं दी जा रही हैं, जबकि इमरजेंसी कक्ष में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक बुजुर्ग सांस की बीमारी से ग्रस्त होकर भर्ती हो रहे हैं. जानकारी देते प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है. रोगियों को यहां सभी तरह की दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी है. अन्य विभागों के चिकित्सकों से ओपीडी में मदद ली जा रही है ताकि रोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में दमा, खांसी व ह्रदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सुबह का कुहासा व रात की ठंडी सर्द हवा हर उम्र के लोगों को बीमार बना सकती है इससे बचना चाहिए. बच्चों व बुजुर्ग के कमरों को गर्म रखने की भी अपीली की गयी है साथ ही रात में बंद कमरा से अचानक बाहर या खुले में नहीं निकलने की सलाह दी है.

कंबल मिलता है, पर रात में लगता है ठंडा

सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड, जेनरल वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा रात में कंबल दिया जाता है, लेकिन रात में ठंड लगता है. यदि वार्ड में रूम हीटर लगा दिया जाता, तो राहत मिलती. सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि वार्ड में हीटर लगाने से हमलोगों को राहत मिलती, कंबल से ठंड में रात काटना मुश्किल हो जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध है. अभी ठंड बहुत नहीं पड़ रही है, ठंड बढ़ने पर रूम हीटर की व्यवस्था भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel