झाझा. जहां नक्सलियों का बसेरा होता था, अब ऐसी जगह पर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विधाओं का विकास हो रहा है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बाराकोला पंचायत अंतर्गत अमकोलिया गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि इस सुदूर और दुर्गम क्षेत्र में कभी नक्सलियों का जमघट, बसेरा व प्रशिक्षण हुआ करता था. आवागमन के लिए सड़कें नहीं थीं. वर्ष 2005 में एनडीए की सरकार और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद व्यापक रूप से विकास के कार्य हुए हैं. अब न केवल इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया, बल्कि नक्सलियों का सफाया हो गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई में बड़े काम हुए हैं. कभी लड़कियों को घर तक सीमित रखा जाता था. आज नारी सशक्तीकरण होने से मैट्रिक-इंटर में लड़कों से ज्यादा लड़कियां पढ़ने लगीं हैं. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण और सभी तरह की नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देकर नीतीश सरकार ने लोहिया और कर्पूर ठाकुर के सपनों को साकार किया है. भाजपा नेता बिंदेश्वरी साह, जदयू डॉ राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश मंडल, स्थानीय मुखिया अतुल आनंद, पूर्व मुखिया नुनुराम बास्के, यमुना राय ने संबोधित किया. मौके पर बलवंत सिंह, अमित कुमार, मोइन अंसारी, तालो मरंडी, राजेंद्र गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है