10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब ने लगाया एक पेड़ मां के नाम, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति की अगुवाई में डीएसएम कॉलेज के गोबरोह स्थित खाली भूमि पर पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई.

-डीएसएम कॉलेज परिसर में युवाओं ने किया पौधरोपण झाझा. मेरा युवा भारत, जमुई के निर्देश पर स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब की ओर से बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति की अगुवाई में डीएसएम कॉलेज के गोबरोह स्थित खाली भूमि पर पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. अजफर शम्शी ने कहा कि युवाओं द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण अभियान नहीं, बल्कि मातृत्व सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा कि जब कोई युवा अपनी माता के नाम से पेड़ लगाता है, तो वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है और उसकी देखभाल भी जिम्मेदारी से करता है. ऐसे आयोजन हरित क्षेत्र बढ़ाने और जलवायु संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि युवाओं में प्रकृति और पेड़ों के प्रति आत्मीयता विकसित करना है. उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करे, तो पर्यावरण को काफी राहत मिल सकती है. कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री सती सिंह, श्याम कुमार, सोनू चंद्रवंशी समेत कई छात्र-युवा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel