12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखाड़े में भारत स्पोर्ट्स ने भीमाइन को हराया

मुहर्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र की गोली पंचायत के मुड़वरो और बदाही गांव में अखाड़े का आयोजन किया गया.

खैरा . मुहर्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र की गोली पंचायत के मुड़वरो और बदाही गांव में अखाड़े का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कायदे मिल्लत मौलाना जियाउर्रसुल खान गफ्फारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ. आयोजन में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, बच्चे, बुजुर्ग, महिला-पुरुष शामिल हुए. मुड़वरो में आयोजित अखाड़े में चार टीमों ने हिस्सा लिया. भारत स्पोर्ट्स जमुई की पैनल टीम ने भीमाइन की टीम को हराकर जीत हासिल की. वहीं, बदाही अखाड़ा में सलैया की टीम विजयी रही. विजेता टीमों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. गरही थाना की पुलिस, पदाधिकारी, एसएसबी पारसी कैंप के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सहित सैकड़ों जवानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शांति बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई. अखाड़े में मुख्य अतिथि के रूप में जमुई के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी अनंत, मौलाना गफ्फारी, अशरफ करीम, गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, नौशाद आलम ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुफ्ती कमरूद्दीन साहब, सरपंच मो ताहिर, गुलाम रसूल, हाफिज सफीक, हाफिज सैफुल्लाह, मौलाना रिजवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel