गिद्धौर . गिद्धौर प्रखंड की पतसंडा पंचायत का वार्ड नंबर 02 में नाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गली में पानी बहने से वार्ड वासियों का जीवन नारकीय हो गया है. पूरे वार्ड में दुर्गंध फैल चुकी है. वार्ड वासियों को आवागमन करना मुश्किल हो गया है. सड़कें भी जर्जर हो गयी हैं. गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
छठ व्रतियों को गंदे पानी से गुजरना पड़ेगा घाट तक
महापर्व छठ को लेकर वार्ड वासियों में हर्ष तो है, लेकिन जलजमाव और गंदगी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि नाले का गंदा पानी पूरे वार्ड में बह रहा है. ऐसे में छठ व्रती महिलाओं को नदी घाट तक पहुंचने के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ेगा. ग्रामीण रोहित यादव, उगनी देवी, विरेंद्र कुमार साव, सोनू यादव, जया देवी, विनीता देवी, सुबोध कुमार राउत, करण कुमार साव एवं विक्रम यादव ने बताया कि नाले की सफाई और जल निकासी की समस्या को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता से समस्या जस की तस बनी हुई है. गली में बहते गंदे पानी से बीमारी का भी खतरा बना हुआ है.
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
इस संदर्भ में पंचायत सचिव दीपक चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 02 में जाम नाले की समस्या से संबंधित जानकारी मिली है. जल्द ही नाले की सफाई कराकर समस्या का समाधान कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

