जमुई. जिले में होमगार्ड की भर्ती को लेकर आगामी 26 मई से 12 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. इसे लेकर शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं संबंधित कर्मियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
परीक्षा स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे निगरानी की जायेगी. रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था भी की जायेगी. प्रक्रिया को पारदर्शी और सफल बनाने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 257 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी.प्रमुख जिम्मेदारियां
अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी होंगे कार्यक्रम के वरीय प्रभारीनिबंधन कोषांग : जिला पंचायत राज पदाधिकारीदौड़ जांच : अनिल कुमार रमन (वरिष्ठ) एवं श्री भानु प्रकाश (नोडल)ऊंचाई व सीना माप : सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण (वरिष्ठ) एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी (नोडल)ऊंची कूद : वरीय समाहर्ता नागमणि वर्मा एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारीलंबी कूद : जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारीगोला फेंक : श्रम अधीक्षक एवं कार्यपालक दंडाधिकारीचिकित्सीय परीक्षण : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गिद्धौरबायोमेट्रिक जांच : जिला पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार
नियंत्रण कक्ष : अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारीअपीलीय शिकायत निवारण : उपसमाहर्ता भूमि सुधार एवं अंचलाधिकारी, बरहट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है