खैरा. प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर स्थित कुड़िया महादेव शिव सेवा समिति के द्वारा 11 दिवसीय अखंड रामधुन के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सोमवार को 551 कुमारी कन्या एवं सुहागन महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर सुखनार नदी के मांगोबंदर घाट पर पहुंची, जहां वरुण देवता का आह्वान का कलश में जल भर गया. इस दौरान ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे पर बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. यज्ञाचार्य दिलीप पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर इस अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. जो 27 फरवरी तक चलेगा. जिसमें लगातार राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसमें आसपास के दर्जन भर गांव की मंडली भाग लेगी. शोभा यात्रा के दौरान लगातार नारे लगाए जा रहे थे, जिस माहौल भक्तिमय हो गया था. कलश शोभा यात्रा में चल रही महिला एवं युवतियों के लिए जगह पर शरबत एवं अन्य पेयजल की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य यजमान महेश सिंह, उनकी पत्नी कुमकुम देवी, आचार्य पप्पू पांडेय, उचित पांडेय, रघुनंदन यादव, नवीन कुमार सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, सूरज उपाध्याय, प्रवेश वर्मा, सुधीर ठाकुर, घनश्याम रावत सहित कुड़िया महादेव शिव सेवा समिति के कई दर्जन सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है