चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के चिहरा व बिचकोड़वा थाने पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब निर्माण व शराबियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया . इस दौरान चिहरा एवं बिचकोड़वा थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार शराबियों को गिरफ्तार किया. चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुम्मा मोड़ के समीप शराब के नशे में हो-हंगामा कर रहे चकाई थाना क्षेत्र के बटपार निवासी प्रमोद दास, संजय दास तथा बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के भैरोगंज निवासी गणेश तांती को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बीचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के करही मोड़ के समीप से शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ा कर चल रहे चोरमारा नावाडीह गांव निवासी सन्नी कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उक्त सभी व्यक्तियों को जब थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष सहित अवर निरीक्षक प्रमोद पासवान एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

