सोनो. प्रखंड अंतर्गत लोहा पंचायत के गम्हरिया गांव में आयोजित श्रीश्री 108 रामधुन अष्टयाम कार्यक्रम में मंगलवार को पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूर्व मुखिया प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे पावन आयोजनों से समाज में नैतिक और आध्यात्मिक समृद्धि आती है. समय समय पर ऐसे आध्यात्मिक आयोजन अवश्य किए जाने चाहिए. कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने माथा टेका और प्रभु से क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर रंजीत यादव, वरुण रावत, मुन्ना सिंह, जाम सिंह, नंदन यादव, सुधीर चौधरी, दिवाकर चौधरी, राजेश पांडेय, बालेश्वर दास व महेंद्र शाह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

