झाझा. स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी आंदोलन के अग्रदूत, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व शिवनंदन झा को 16वीं पुण्यतिथि रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में याद किया गया. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व मंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व झा न सिर्फ समाज के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहते थे ,बल्कि दवे कुचले लोगों की समस्या के समाधान को लेकर हमेशा संघर्षरत थे. कार्यक्रम को प्रो रामावतार अवतार सिंह, प्रो प्रकाश झा, परमानंद झा, उदय शंकर झा, योगेंद्र रावत, सीडी यादव, राजेंद्र राव, सुबोध केसरी आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन लक्ष्मण झा व उदय शंकर झा ने किया. मौके पर जयनंदन सिंह, राकेश कुमार दास, संजय चौधरी, मिथिलेश झा, बबलू सिन्हा, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

