जमुई.
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना से पूर्व जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर गुरुवार की संध्या एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे. पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में घूमकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि मतगणना के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाह या उन्मादी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के बाद शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें. किसी भी स्थिति में अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की सक्रियता और तैयारी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

