जमुई . जिले के लछुआड़ गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ओटो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायलों में खैरा थाना क्षेत्र के खड़ुई गांव निवासी प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, संगीता देवी, मालती देवी तथा छोटू कुमार शामिल है. घायल प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोग गया जिले से सिकंदरा पहुंचे थे. सिकंदरा से ओटो पर सवार होकर खड़ुई गांव जा रहे थे जैसे ही ओटो लछुआड़ गांव के समीप पहुंची तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर टक्कर पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिससे हम सभी लोग घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. जबकि पटना रेफर हुए घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद लछुआड़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है