जमुई. जिले के मोहनपुर घाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया है. घायल को परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में नवल कुमार बिंद, उनकी मां सुनीता देवी और पत्नी बबिता देवी शामिल है. घायल नवल कुमार बिंद ने बताया कि दो माह पहले किसी बात को लेकर इंद्रदेव बिंद से झगड़ा हुआ था, लेकिन उस वक्त समझौता कर झगड़ा खत्म कर दिया गया था. लेकिन उसी झगड़ा के रंजिश में बीते सोमवार देर शाम इंद्रदेव बिंद, मृत्युंजय कुमार, अजय बिंद, परवीन कुमार और पंचा देवी सहित अन्य लोगों ने मुझे घेरकर पकड़ लिया और बिजली के पोल से बांधकर मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची मेरी मां और पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

