झाझा. प्रखंड क्षेत्र की करहरा पंचायत की भोलाडीह गांव में बीते मंगलवार की रात्रि एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से एक बाइक समेत अन्य सामग्री जल गयी. गृहस्वामी रविन्द्र यादव ने बताया कि खाना खाने के बाद हम सभी सो रहे थे तभी अचानक झाेपड़ी के बाहरी हिस्से आग लग गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा समान जल गये. उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने घर में आग लगाया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर थाना को सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष सजंय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

