22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना में रिश्वत लेने वाले आवास सहायक पर प्राथमिकी

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त हुए बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. अब विभागीय आदेश पर बीडीओ ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सोनो. प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त हुए बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. अब विभागीय आदेश पर बीडीओ ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उपविकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने सोनो थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. दिये आवेदन में बीडीओ ने बताया है कि शिकायतकर्ता बलथर निवासी संतोष दास ने 27 मार्च 2025 को आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 5 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे गुंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के एवज में 1500 रुपये की मांग की थी. संतोष दास ने उसी दिन 500 रुपये नकद दिये और 1000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये. संतोष दास ने इस लेन-देन का वीडियो भी बनाया था जो वायरल हुआ था. प्राप्त शिकायत पर किये गये जांच में शिकायत के सही पाये जाने पर उप विकास आयुक्त जमुई ने 29 मार्च को गुंजन कुमार का अनुबंध रद्द कर दिया और बाद में उनके विरुद्ध बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया. बीडीओ ने भी पुष्टि किया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति गुंजन कुमार ही हैं. उन्होंने बताया कि गुंजन कुमार द्वारा समय रहते कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. विभागीय जांच में पाया गया कि उन्होंने गरीब लाभुकों से पैसे लेकर सरकारी योजना का दुरुपयोग किया और भ्रष्टाचार में लिप्त रहकर सरकार की छवि धूमिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel