झाझा . दो दिन पूर्व बैजला गांव के एक कुएं से विवाहिता रंजू देवी के शव की बरामदगी मामले में उसके पति व अन्य लोगों पर मृतका के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के पिता बेलहर थाना क्षेत्र के सरदरा गांव निवासी सहित यादव ने बताया कि 16 वर्ष पूर्व में अपनी पुत्री की शादी बैजला गांव निवासी प्रमोद यादव से हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया था. मेरी पुत्री से एक बेटी और एक बेटा है. उन्होंने बताया कि मेरे दामाद का अवैध संबंध गांव के ही एक महिला से था. बीते शुक्रवार की रात्रि को मेरा दामाद प्रमोद यादव, विधवा महिला व एक अन्य लोग ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर गांव के बगल के कुएं में फेंक दिया. शनिवार को मेरा रिश्तेदार ने सूचना दी कि आपकी पुत्री की कुएं में डूबने से मौत हो गयी है. जब हमलोग सूचना पर पुत्री का घर आये तो देखा कि मेर मेरी पुत्री की मौत हो गयी है. उसका कपड़ा भीगा हुआ है. उन्होंने बताया कि मेरे दामाद के अवैध संबंध का मेरी पुत्री लगातार विरोध करती थी. इस कारण साजिश के तहत विधवा महिला के साथ मिलकर मेरे दामाद एवं अन्य ने मेरी पुत्री की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. उन्होंने यह भी बताया कि मेर मेरी पुत्री हमेशा हाथ में कंगन, नाक, कान व गले में सोने का नथनी व लॉकेट कानबाली पहना करती थी. जो उसके शव से गायब थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है आरोपित किसी भी हाल में नहीं बचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

