जमुई. सदर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद की रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से रविंद्र यादव, उपेंद्र यादव, सोनू यादव शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से प्रकाश यादव, चुन्नू यादव हैं. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि रविंद्र यादव और प्रकाश यादव के साथ वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी जो मारपीट में बदल गयी. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी घायल की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

