झाझा. घरेलू विवाद में एक महिला, उसके पति और उसके ननद के साथ उसी के घरवालों ने मारपीट की है. घटना थाना क्षेत्र के जामु गांव की है. घायलों को परिजन के सहयोग से इलाज के लिये अस्पताल लाया गया. घायल गर्भवती महिला की पहचान विजय दास की पत्नी गौरी देवी और ननद सुनीता देवी के रूप में हुई. घायल सुनीता देवी ने बताया कि मेरा भाई विजय दास प्राइवेट बैंक में लखीसराय में काम करता है. मेरी भाभी गौरी देवी ने उसे घर आने के लिए कहा. जब मेरा भाई विजय घर आया तो मेरा बड़ा भाई उपेंद्र दास घरेलू बात को लेकर विवाद करने लगा. विजय और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. जब मैं बचाने के लिए गयी तो मेरे साथ भी मारपीट की. घायल विजय ने बताया कि घटना की सूचना थाना को दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मारपीट को लेकर सूचना मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

