जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसोडी़ मोहल्ला स्थित पावरग्रिड के समीप पड़ोसी ने लोहे की रॉड से पीटकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया है. परिजन ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिसौड़ी मोहल्ला निवासी मनोज साव ने बताया कि मेरी निजी जमीन पर पड़ोसी विपीन भगत अक्सर कुड़ा-कचरा फेंक देता है. कई बार मना करने पर गाली-गलौज करने लगता है. इसे लेकर पंचायत बुलायी गयी. जब मैं विपीन भगत को बुलाने गया तो अचानक वह लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

