11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मनीअड्डा में मारपीट : पुलिस ने की अपील- अफवाहों पर ना करें भरोसा

29 अप्रैल को टाउन थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के मनीअड्डा गांव में लोकसभा चुनाव के बाद एक खास दल के समर्थकों द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट किये जाने की घटना के बाद पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैलायी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के अफवाह पर वह भरोसा ना करें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मनीअड्डा में बीते 25 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे एक 18 वर्षीय लड़की के दो व्यक्तियों द्वारा अपहरण किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है तथा मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. इसी क्रम में मनीअड्डा निवासी पप्पू राम ने 29 अप्रैल को टाउन थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज करायी थी. इस संबंध में टाउन थाना में मारपीट और गाली गलौज के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 29 अप्रैल को ही मारपीट के आरोप के तहत रिंकू देवी पति नकुल राम की शिकायत पर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों आरोप में दर्ज प्राथमिकी का सम्यक अनुसंधान किया जा रहा है. मनीअड्डा गांव में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद मनीअड्डा गांव में एक खास दल के समर्थकों द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे. इस घटना में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भी रेफर किया गया था. फिलहाल अब इस पूरे मामले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

मामूली विवाद में हुई मारपीट, चार लोग घायल

जमुई.

जिला स्थित सिकंदरा थाना क्षेत्र के करमा गांव में बीते बुधवार को मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गये. मारपीट के बाद चारों घायलों को इलाज कराने सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जानकारी के अनुसार, करमा गांव निवासी प्रसादी यादव एवं उनके पुत्र धर्मेंद्र यादव, हरिराम यादव सहित बहू पिंकी देवी के साथ मामूली विवाद को लेकर गांव के ही तीन चार दबंग युवकों द्वारा मारपीट की गयी. सिकंदरा अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे प्रसादी यादव एवं पिंकी देवी ने बताया कि हमारे गांव में पुराने यज्ञ मंडप के समीप मेरे पति हरे राम यादव कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के चार लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गयी. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए प्रसादी यादव व हरेराम यादव को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में पिंकी देवी द्वारा सिकंदरा थाना में करमा गांव निवासी गौतम सिंह, सत्यम सिंह, गौरव सिंह एवं मोनू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें