10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक से अधिक किसानों को कराएं रजिस्ट्रेशन- डीएम

जिले में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले विशेष किसान रजिस्ट्रेशन कैंप को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

जमुई . जिले में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले विशेष किसान रजिस्ट्रेशन कैंप को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री नवीन ने आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले द्वितीय चरण के किसान रजिस्ट्रेशन कैंप की तैयारियों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बताया कि जमुई जिले में किसान रजिस्ट्रेशन कैंप का प्रथम चरण 6 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. अब द्वितीय चरण की शुरुआत 17 जनवरी से होगी, जो 21 जनवरी 2026 तक जिलेभर में प्रभावी रहेगा. इस कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. कैंप में उन सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिनके नाम पर जमाबंदी दर्ज है और जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं. इसके लिए किसानों का ई-केवाईसी पूरा कर किसान रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो. बैठक में अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि किसानों को कैंप तक लाने के लिए जनप्रतिनिधियों, पैक्स अध्यक्षों एवं स्थानीय स्तर पर सहयोग लिया जा रहा है. इसका सकारात्मक असर दिख रहा है और बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आगे आ रहे हैं. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाये. प्रशासन की इस पहल से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और जिले में किसान रजिस्ट्रेशन का कार्य तेज़ी से पूरा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel