झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत ताराकुरा गांव में आगामी 30 अप्रैल को श्रीश्री 1008 नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार को श्रद्धालुओं द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई तथा ध्वजारोहण व भूमि पूजन किया गया. सारा कार्यक्रम आचार्य भोला पंडित के देख रेख में किया गया. कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष सहदेव मंडल, पुजारी गणेश मंडल, कार्यकर्ता अजीत कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, कुलदीप कुमार, पप्पू कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को होने वाले यज्ञ को लेकर मंत्रोच्चारण के ध्वजारोहण की गई तथा बाइक रैली निकाली गयी है. अब कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार इसकी सफलता को लेकर कार्य किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि गुरुवार को बाइक रैली शिव मंदिर से निकाल कर राजाबथान, पिरूआडीह ,बालापांडर, कराहरा,घुटिया, कर्मा होते हुए पुनः ताराकुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचे.पूरे बाइक रैली के दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय समेत कई गगनभेदी नारे लगाये गये. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि प्रो सिद्धेश्वर मंगल, उपमुखिया बजरंगी यादव, सरपंच रोबिन कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय मंडल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सूरज कुमार बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है