चकाई.
विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही चकाई में उत्साह का माहौल है. शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं सभी दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक जश्न की तैयारी में जुट गये हैं. चकाई विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), महागठबंधन व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी जीत के जश्न की तैयारी कर रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह के समर्थक अमित कुमार तिवारी ने बताया कि रसगुल्ला, लड्डू और पटाखों का खास इंतजाम किया गया है. साथ ही, फूलमालाएं कोलकाता से मंगाई जा रही हैं ताकि जीत के बाद भव्य स्वागत किया जा सके. वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी सावित्री देवी गुरुवार सुबह बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर में पूजा-अर्चना की और अपने समर्थकों के साथ जमुई के लिए रवाना हुईं. उन्होंने बताया कि जमुई में ही मिठाई और लड्डू का ऑर्डर दिया गया है. निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद के समर्थकों ने भी जश्न की पूरी तैयारी कर ली है. उनके समर्थकों ने कोलकाता से फूलमाला और देवघर के प्रतिष्ठित दुकान से मिठाई का ऑर्डर दिया है. इनके द्वारा बताया गया कि मिठाई का ऑर्डर जिला मुख्यालय के दुकानों में दिया गया है. प्रत्याशी संजय प्रसाद शुक्रवार अहले सुबह अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल के लिए रवाना होंगे. उनके कई समर्थक पहले से ही जमुई के होटलों में ठहरे हुए हैं. इसी तरह, निर्दलीय प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह भी मतगणना की तैयारी को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं. गुरुवार को वे प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते भी देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

